बिहार के बहुत से जिलों में एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी सताने लगी है. जोकि पिछले चार पांच दिनों में मानसून थोड़े कमजोर हुई है. जिसके कारण राजधानी सहित कई जिलों में एक बार फिर से पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दे की मौजूदा समय में बिहार के कई जिलों मे अब भी मानसून से बढ़िया बारिश हो रही है. लेकिन पटना के आसपास के जिलों में बारिश न के बराबर हो रही है. मौसम विभाग की माने तो 18 अगस्त से फिर से झमाझम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के दिन कई जिलों में बारिश हो सकती है. दोस्तों बिहार में आज जिन जिलों में बारिश होगी उनमे भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर बादल गरजने की संभावना है.