देश में सबसे ज्यादा टेलीकॉम यूज़र्स रिलायंस जियो के पास है. जोकि जुलाई के महीने में जिओ ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. वही जियो की 5जी सर्विस भारत के मेट्रो शहरों के साथ साथ हजारों छोटे शहरों में भी उपलब्ध है.
दोस्तों आज हम जियो के 2GB डेटा वाले सभी प्लान्स किए बारे में बताने वाले है. आपको बता दे की जिओ के कई प्लान्स के साथ यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता है. जिनमे 349, 629, 719, 749, 859, 899, 949 और 999 रुपये का प्लान शामिल है.
इन प्लान्स में अनलिमिटेड 5जी डेटा, रोज 100 एसएमएस जैसे सुविधा मिलते है. इसके अलावा जिओ के कई प्लान तो ऐसे है. जिनमे जिओ के 949 वाले प्लान में Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.