बिहार की राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि जिलों गया, नवादा और जमुई में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन चार दिनों तक उत्तरी भागों के ज्यादातर जिलों व दक्षिणी भागों के कुछ भागों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वही पिछले 24 घंटो के दौरान बिहार की राजधानी सहित कई जिलों में बढ़िया बारिश हुई है.
आपको बता दे की बिहार के बेगूसराय के बरौनी में 28.6 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को पटना व आसपास जिलों में तीखी धूप के चलते लोग परेशान रहे. जबकि शाम में बादलों की आवाजाही बने होने के चलते मौसम सुहाना रहा.