बिहार में मानसून फिर से तेज होता जा रहा है और इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा की 17 जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. जोकि इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही वज्रपात का अलर्ट भी जारी हुआ है.
आपको बता दे की जिन जिलों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है उनमे पटना, गया, लखीसराय, मुंगेर, सिवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, किशनगंज, गोपालगंज, सारम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नवादा का नाम शामिल है.
मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में फैला हुआ है. जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही ठनका गिरने की भी संभावना है.