अगर आप भी दिवाली, छठ पूजा घर आने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. वही रक्षा बंधन के कारण ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ गई है. इस सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बिहार के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
आनंद विहार टर्मिनल-बलिया स्पेशल 04498/04497 जोकि यह ट्रेन 18 अगस्त से 24 नवंबर तक हर रविवार को शाम साढ़े सात बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. उधर से आने के क्रम में 19 अगस्त से 25 नवंबर तक हर सोमवार को शाम 6.40 बजे चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष 04032/04031 जोकि यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक हर बुधवार व शुक्रवार को सुबह सवा पांच बजे चलेगी. उधर से आने में सहरसा से यह 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक हर गुरुवार और शनिवार को दोपहर एक बजे चलेगी.