बिहार में पिछले कुछ दिनों से बढ़िया बारिश हो रही है. जोकि बिहार में आने वाले सात दिनों तक मॉनसून के मेहरबान रहने की संभावना है.और इस दौरान बिहार में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. तो चलिए जानते है कहां कहां होगी बारिश.
मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों तक दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद मॉनसून का रुख पूर्वी बिहार की तरफ चला जाएगा. वही शुक्रवार 16 अगस्त से 19 अगस्त तक कैमूर, गया, औरंगाबाद, रोहतास सहित आसपास के जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
आपको बता दे की पटना मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, बेगूसगू राय, औरंगाबाद सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून का प्रभाव बढ़ने की संभावना है. जिससे आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.