15 अगस्त के दिन सोना-चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार के दिन देश में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहीं. और ध्यान देने वाली बात यह है की सबसे ज्यादा प्योरिटी वाले 24 कैरेट सोने की रेट 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना चांदी खरीदने वाले लोग 22 कैरेट सोना को खरीदते है. क्योंकि थोड़े से मिश्र धातु मिश्रण के कारण अपनी अतिरिक्त मजबूती के लिए जाना जाता है. गुरुवार को भारत में 22 कैरेट सोने की रेट 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी की रेट 83,700 रुपये प्रति किलोग्राम है.
आपको बता दे की इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत स्थिर हैं. बुधवार एक औंस सोने की रेट 2464 डॉलर थी. वही गुरुवार तक इसमें 3 डॉलर की कमी आई है और यह 2461 डॉलर पर पहुंच गई है. मौजूदा समय में एक औंस चांदी की रेट 27.69 डॉलर है.