बिहार में एक बार फिर से मानसून ताकतवर हो गया है. जोकि उसका असर दिखाई भी दे रहा है. शुक्रवार के दिन राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा शुक्रवार के दिन कैमूर और रोहतास जिले में एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को रोहतास इलाके में ठनका गिरने की भी संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल के पास समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर फैला हुआ है. इस मौसमी परिस्थितियों के चलते अगले 5 दिनों के दौरान पूरे बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.