बिहार में 15 अगस्त को सुबह से ही बादल छाय हुए है. जबकि गुरुवार के दिन बिहार के सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आइएमडी की माने तो बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार के कई इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है.
आपको बता दे की आइएमडी पटना के अनुसार 15 अगस्त को रोहतास और कैमूर में कुछ एक जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार में अभी भी सामान्य से 23 प्रतिशत कम यानी की 484 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
दोस्तों बिहार के भागलपुर जिले के आसमान में ज्यादातर समय घने बादल छाये रहे. इसके अलावा बिहार के कुछ हिस्से में महज एक मिलीमीटर की हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई. जोकि ज्यादातर हिस्से में सूखे की स्थिति रही. जिसमे अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व 27 डिग्री रहा.