14 अगस्त बुधवार को सोने की भाव में बढ़ोतरी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की माने तो बुधवार के दिन 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 13 रुपए बढ़कर 70,457 रुपए पर पहुंच गया. वही कल सोने के दाम 70,444 रुपए प्रति दस ग्राम थे.
आपको बता दे की एक किलो चांदी 38 रुपये बढ़कर 80,740 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले कल चांदी 80,702 रुपये किलो प्रति पर थी. जबकि साल 2024 में सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है.
वही दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की रेट 65,700 रुपये है. जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की रेट 71,660 रुपये है. और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की भाव 65,550 रुपये है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की रेट 71,510 रुपये है.