बिहार में लगातार कहीं न कहीं बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग की माने तो सक्रिय चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण बिहार में इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
आपको बता दे की मंगलवार के दिन आसमान में बादल छाय रहें. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
और सबसे खास बात यह है की यह बारिश किसानों के लिए मानों सोना बर्ष रही है. जोकि सावन की बारिश में धान की फसल में काफी बढ़ोतरी भी होती है. आज रोहतास, मधुबनी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और बांका जिलों में बढ़िया बारिश हो सकती है.