बिहार में पछले कई दिनों से मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. जिसके कारण बिहार के कई जिलों में बढ़िया बारिश हुई है. बुधवार के दिन पश्चिमी बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. जिनमे गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास शामिल हैं.
इसके अलावा पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. बताया जा रहा है की धूप के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. मौसम विभाग की माने तो बुधवार से अगले सात दिनों तक पूरे बिहार में बढ़िया बारिश होगी.
आपको बता दे की बुधवार के दिन बिहार सभी जिलों में हल्की या बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. जबकि पांच जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.