दोस्तों बिहार के लोगों को एक और तोहफा मिलने जा रही है. वाराणसी से हावड़ा हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए बिहार में जमीन के सर्वे का कार्य पूरा हो चूका है. सूबे में में हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए पटना, जहानाबाद, गया, भोजपुर और बक्सर जिले में जमीन के सर्वे का काम हो गया है.
देखा जाए तो पूरे कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 13 होगी, वही पटना में एक स्टेशन के लिए तीन जगहों पर चर्चा चल रहा है. बताया जा रहा है की एम्स के पास स्टेशन बनाने की संभावना ज्यादा है. इसको बनाने का काम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कर रहा है.
आपको बता दे की यह कोरिडोर पूरी तरह एलिवेटे़ड रहने वाला है, जिस पर 320 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से ट्रेनें चलने वाली है. हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को लेकर पटना जिले में बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण होगा.