बिहार में अभी पटना सहित पुरे बिहार में मानसून सक्रिय है. इसके चलते राजधानी सहित कई जिलों में अगले सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर हल्की व भारी बारिश होने की संभावना है. जोकि बिहार में मंगलवार के दिन पांच जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
जिनमे गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर व रोहतास का नाम शामिल है. इसके सात ही आने वाले पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की कोई संभावना नही है. पिछले 24 घंटो में पटना सहित अन्य जिलों में बढ़िया बारिश दर्ज की गई है.
आपको बता दे की इनमे सबसे ज्यादा कटिहार के कुरसेला में 84.6 मिमी बारिश वही पटना में 27.7 मिमी बारिश हुई है. साथ ही सोमवार के दिन पटना सहित कई जिलों में बादलों की आवाजाही बने रहने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है.