बिहार के वैसे छात्र जो बिहार आने वाले छात्रों को अब परेशानीयों का सामना करना पर सकता है. क्योंकि दानापुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन के तीन फेरे रद्द कर दिया गया है. इससे छात्रों को घर जाने में परेशानी हो सकती है.
दोस्तों यह निर्णय रेलवे की ओर से जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के काम के कारण लिया गया है. जोकि इससे 24 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को कोटा से चलने वाली ट्रेन नंबर 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द रहने वाली है.
उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 25 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को दानापुर से रद्द रहने वाली है. बताया तो यह भी जा रहा है की त्योहारी सीजन आगे होने की कारण लोगों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है.