बिहार में 31 जुलाई तक बहुत गर्मी थी. लेकिन अगस्त महीने के शुरु होते ही बिहार का मौसम बदल गया है. बिहार के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जोकि अभी सामान्य से कम बारिश कई जिलों में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
आपको बता दे की शनिवार के दिन पुरे बिहार में मानसून सक्रीय होने की संभावना है. जिससे बिहार के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के सात जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के जिन जिलों में बारिश होगी उनमे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली का नाम शामिल है. मौसम विभाग ने आज सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.