दोस्तों IRCTC यानी की क्षेत्रीय कार्यालय पटना की तरफ से ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 24 अगस्त 2024 से शुरू होगी और तीन सितंबर को वापस लौटेगी. जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा.
आपको बता दे की भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे की तरफ से रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत तक की छुट दे रही है. और सबसे अहम बात यह है की इस ट्रेन से यात्री आठ तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पाएंगे.
भारत गौरव योजना के तहत यह ट्रेन 24 अगस्त को समस्तीपुर मंडल के बेतिया स्टेशन से चलेगी और 9 सितंबर को वापस लौटेगी. जोकि बेतिया से ट्रेन चलने के बाद सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जैसे कई जंक्शन पर रुकेगी.
भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गई हैं. जिसमे स्लीपर क्लास से यात्रा करने पर शुल्क रु. 20,899/- प्रति व्यक्ति रखा गया है. जबकि तीन एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 35,795/- प्रति व्यक्ति है.