बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रीय है. जिसके साथ पुरे बिहार में लगातार बारिश हो रही है. पटना के साथ साथ बिहार के बांकी जिलों में शुक्रवार को बढ़िया बारिश हुई है. जिसके कारण मौसम सुहाना हुआ है. और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग की माने तो बिहार में शनिवार के दिन सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास के साथ बांकी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. लेकिन बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को मौसम गर्म और उमस भरा रहा.
आपको बता दे की उत्तर बिहार में और सबसे अधिक तराई और मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है. साथ ही बेगूसराय में भी बढ़िया बारिश हो सकती है. जबकि समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.