बजट के बाद से लगातार सोना-चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. वही वैश्विक बाजार और घरेलू मांग में तेजी से संकेत लेते हुए शुक्रवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी यानी की दिल्ली में सोने की रेट 1,100 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
दोस्तों ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन की माने तो शुक्रवार के दिन को चांदी की भाव भी 1,400 रुपये बढ़कर 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, इसके अलावा पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
आपको बता दे की जानकारों का कहना है की जौहरियों की ओर से सोने की डिमांड बढ़ी है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कहा जाता है की गोल्ड की रेट में वृद्धि मजबूत अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के बावजूद हुई.