अगर आप भी बिहार से ट्रेन में सफर करते है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर लगातार स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. इसी बिच 4 स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 05557/05558 एवं 05585/05586 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी.इसके चलने से यूपी बिहार के लोगों को मुंबई आने-जाने में बहुत राहत मिलेगी. तो चलिए जानते है पूरी डिटेल.
ट्रेन नंबर 05557/05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल. जोकि गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 13 अगस्त से 27 अगस्त तक सप्ताह के हर मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे चलेगी 20.05 बजे बैरगनिया पर रुकते हुए.
और यह ट्रेन 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.50 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए गुरुवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी.