दोस्तों नेपाल में भारी बारिश के चलते बिहार की नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही गंगा, कोसी और बागमती जैसी नदियां उफान पर हैं. जोकि बिहार में मानसून के एक्टिव होने के बाद बढ़िया बारिश हो रही है.
मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के 24 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के 5 जिलों में बहुत ही ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में बारिश होगी उनमे गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और बक्सर का नाम शामिल है.
आपको बता दे की बांकी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. जिनमे अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भोजपुरी, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर और पटना का नाम शामिल है.