बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय है. जोकि इसके चलते बिहार में रुक-रुक के बारिश हो रही है. शुक्रवार के दिन भी कुछ ऐसे ही बारिश होगी. पटना की हवा में 74 प्रतिशत आर्द्रता रिकार्ड की गई. और बिहार में गुरुवार के दिन अररिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
आपको बता दे की पटना में 3.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड तक एक चक्रवात बना हुआ है. जबकि शनिवार को बिहार में भागलपुर, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है.
बिहार में सुबह में लोग धुप से परेशान रहते है. जोकि रात होते ही बिहार में बारिश होने लगती है. बताया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. जबकि आज भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.