अगर आप भी बिहार-झारखंड से केरल, तमिलनाडु जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर. क्योंकि गाड़ी संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल अब 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को एर्नाकुलम से चलेगी चलने वाली है. वही गाड़ी नंबर 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल 19 अगस्त से 9 सितंबर तक हर सोमवार को पटना से चलेगी.
एक ट्रेन कोयंबटूर से बरौनी के लिए चलेगी. गाड़ी नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 13 अगस्त से 3 सितंबर तक हर मंगलवार को खुलेगी. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 16 अगस्त से 6 सितंबर 2 तक हर शुक्रवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 16 अगस्त से 6 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी. उधर से आने के क्रम में 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को चलने वाली है.