बिहार का मौसम अभी पूरी तरह से बदला हुआ है. बिहार में आने वाले दो दिनों के दौरान लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. बताया जा रहा है की झारखंड की तरह पूर्वी बिहार भी एक अन्य ट्रफ से प्रभावित है. जिससे बारिश हो रही है.
आपको बता दे की बिहार में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से एक्टिव हो गया है. इसके चलते बिहार में बढ़िया बारिश हो रही है. बिहार के 13 जिलों के बहुत से जगहों पर बारिश हुई है. जिनमे धेपुरा, औरंगाबाद, बक्सर, सहरसा,पूर्णिया, खगड़िया में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बर्षा हुई है.
दोस्तों बिहार में अभी तक 417.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. लेकिन बिहार में जो बारिश हुई है वो सामान्य से 26 प्रतिशत कम है. इसके अलावा बिहार में अगले दो दिनों तक दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी.