जब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है तब से लोग BSNL में स्विच कर रहे हैं. दोस्तों BSNL ने अभी तक अपने प्लान की कीमते नही बढाई है. जोकि आज हम आपको BSNL के किफायती प्लान के बारे में बताने वाले है.
आपको बता दे की हम जिस प्लान के बारे में बात करने वाले है उसकी वैलिडिटी 150 दिनों की है. जोकि बांकी कंपनियों के प्लान के मुताबिक यह सस्ता है. इस प्लान में यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB 4G डेली डेटा मिलता है.
और सबसे अहम बात यह है की उसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी और 150 दिनों तक इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी. इसकी कीमत में आपके शहर या राज्य के आधार पर अंतर रह सकता है.