बिहार में पिछले कुछ दिनों से पटना सहित पुरे बिहार में बारिश में तेजी आई है. जोकि बुधवार के दिन पटना के साथ साथ आसपास के इलाकों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पटना में शाम पांच बजे तक 0.2 मिमी बारिश हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र का विकसित हाेने के साथ बिहार में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश हो सकती है. गुरुवार के दिन बिहार के पांच जिलों में बारिश हो सकती है.
जिन जिलों में बारिश होगी उनमे औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई एवं बांका का नाम शामिल है. इसके अलावा पटना से सटे जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले पांच दिनों के दौरान तापमान में परिवर्तन होने की कोई उम्मीद नही है.