अगर आप भी बिहार से तमिलनाडु जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि बिहार से तमिलनाडु के लिए स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही है. बताया जा रहा है की अधिक लोगों के चलते इन ट्रेनों को पहले ही शुरू किया गया था.
दोस्तों एक ट्रेन कोयंबटूर से बरौनी के लिए चलेगी. ट्रेन संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 13 अगस्त 2024 से 3 सितंबर 2024 तक हर मंगलवार को चलेगी. जबकि 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलने वाली है.
वही एक ट्रेन धनबाद से कोयंबटूर के लिए चलेगी. गाड़ी संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार के दिन चलेगी. वही गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को चलने वाली है.