बजट के बाद से ही सोना-चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दोस्तों सिल्वर के कीमत में आज भी कमी आई है. जोकि MCX पर सोना सिर्फ 72 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखा रहा है, लेकिन चांदी के कीमत में 154 रुपये की कमी आई है.
दोस्तों MCX पर सोना मंगलवार को 72 रुपये बढ़कर 69381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. जबकि चांदी 152 रुपये घटकर 79446 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा था. सोना रेट 4 अक्टूबर वायदा के लिए है और चांदी 5 सितंबर वायदा के लिए है.
आपको बता दे की सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की बात की जाए तो सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 68,904 रुपये था, जो शाम तक बढ़कर 69182 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका मतलब है की दिन के काराबोर के दौरान गोल्ड 280 रुपये बढ़ा है.