बिहार की राजधानी पटना सहित 8 अगस्त तक कई जिलों झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित बिहार के 30 जिलों में मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दे की बिहार के 6 जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिनमे गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज जिले का नाम शामिल है. बिहार में पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई परिवर्तन होने की उम्मीद नही है.
जोकि बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक भोजपुर के सहर में भारी बारिश 76.6 मिमी दर्ज की गई है. इसके अलावा राजधानी पटना में सिर्फ 34.3 मिमी बारिश हुई है. जबकि किशनगंज के चरघरिया में 36.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है.