बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है. जिसके कारण सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ भागों में बढ़िया बारिश होने की संभावना है. जोकि इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. जोकि बिहार में बारिश के दौरान हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान ज्यादातर जिलों पर मानसून की गतिविधि सामान्य रही. इसके अलावा उत्तर पूर्व के एक या दो स्थानों पर तेज बारिश जबकि शेष भागों में हल्की सी मध्यम स्तर की बारिश गरज एवं चमक के साथ हुई है.