बिहार में बहुत ही जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है. क्योंकि जल्द ही पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. इस वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन होगी. और खुशी की बात यह है की रेलवे ने इस ट्रेन का रूट तय कर दिया है.
दोस्तों यह ट्रेन गया-कोडरमा के रास्ते चलेगी. इस रुट से टाटा और पटना के बीच लगभग सात घंटे में सफर हो जायेगा. जोकि झारखंड के टाटानगर व बिहार के पटना के बीच गोमो- कोडरमा-गया- जहानाबाद के रास्ते चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी.
आपको बता दे की वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, पुरूलिया, अनारा, भोजूडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना के रुट से चलने वाली है. जोकि ऐसे में टाटा से पटना के बीच यात्रा लगभग सात घंटे में तय हो सकेगी.