अगर आप भी आरा से पटना, बक्सर और सासाराम की रोज यात्रा करते है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जोकि अब आपको सफर करने में समय की भी बचत होगी. अब बिहार के इन जिलों में वंदे मेट्रो ट्रेन अगले दो महीने चलने वाली है.
आपको बता दे की वंदे मेट्रो आरा जंक्शन होते हुए डीडीयू से झाझा एवं पटना जंक्शन से सासाराम तक चलने वाली है. बताया जा रहा है की रेलवे की सितंबर महीने के अंत में या अक्टूबर में वंदे मेट्रो ट्रेन को चलाने की योजना है.
दोस्तों अभी कोच का ट्रायल चल रहा है. वही पूर्व मध्य रेलवे को 20 रैक मिलने की संभावना है. दोस्तों मीडिया में चल रही खबरों की माने तो यह ट्रेन 12 और 16 कोच तक देखने को मिल सकती है. हर डिब्बे में दिल्ली मेट्रो की तरह ही बैठने की व्यवस्था रहने वाली है.