जैसा की आपको मालुम होगा की बीते सोना पर ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया था. इसके बाद सोने के कीमत में भारी गिरावट आई थी. जोकि बजट के दिन सोना 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया था.
आपको बता दे की बीते कई दिनों से सोने के कीमत में बढ़ोतरी हुई है. जोकि आज MCX पर आज सोना 659 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा सिल्वर शुक्रवार के दिन 1468 रुपये किलो महंगा हुआ है.
दोस्तों MCX पर सोना 4 अक्टूबर वायदा के लिए 659 रुपये महंगा यानी की बढ़ोतरी होकर 70613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वही चांदी के कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. चांदी पांच सितंबर वायदा के लिए 1437 रुपये बढकर 84031 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है.