बिहार में बीते 48 घंटे से मौसम का रुख बदला हुआ है. जोकि आज बिहार के 14 जिलों में अगले 36 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले दो दिनों तक दक्षिणी हिस्से और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार में बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. बिहार में 36 घंटों के दौरान औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, नवादा, के कुछ जगहों पर तेज हवा से भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, मंगेर, नालंदा, शेखपुरा में भी तेज बारिश होने की संभावना है. और येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बिहार में मानसून सक्रिय होने की संभावना बढ़ रही है.