अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से दिल्ली, यूपी, बिहार ,गुजरात से 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
आपको बता दे की ये सभी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी. जबकि 14 ट्रेनों को सितंबर तक होगा. और जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन दानापुर – सिकंदराबाद – दानापुर, दानापुर – बेंगलुरु – दानापुर और मुजफ्फरपुर – पुणे – मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि अगस्त विस्तार किया गया है.
ट्रेन नंबर 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 30 सितंबर तक राजगीर से 6.30 बजे चलेगी और 10.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर बनकर पटना से 20.55 बजे चलेगी और 23.55 बजे राजगीर पहुंचेगी.