बिहार में बीती रात पटना से मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, सुपौल, समस्तीपुर तक हल्की बारिश हुई है. वही गुरुवार की सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है. साथ ही पटना सहित कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाय हुए है.
दोस्तों पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, डेहरी तक फैली हुई है. वही मौसमी सिस्टम के चलते आज से अगले 48 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के दक्षिण भाग में हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 3 अगस्त से 6 अगस्त तक पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका में बारिश होने की संभावना है.