बिहार को इस साल बजट में बहुत से सौगात मिलने है. इसमें सबसे बड़ी सौगात दो नए एक्सप्रेस वे हैं. जोकि पहला पटना-पूर्णिया 300 किमी और दूसरा गया- बक्सर-भागलपुर 386 किमी है. दोनों ही एक्सप्रेस वे पर 100-100 किमी के पैच में चालू वित्त वर्ष के अंदर ही काम शुरू होगा.
आपको बता दे की इस प्रोजेक्ट पर लगभग 26000 करोड़ रुपये खर्च होने वाले है. और सबसे खास बात यह है की. पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे के बनने से पटना, वैशाली, बेगुसराय, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया के लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा.
इसके अलावा बक्सर, गया और भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के बन जाने से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के लोगों का सफर आसान होने के खूब फायदा भी होगा.