आज यानी की बुधवार 31 जुलाई को सोने की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. और सबसे खास बात यह है की बीते कारोबारी सत्र में गोल्ड 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आपको बता दे की 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत फिर से बढ़कर 71,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछली बार सोना 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वही वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स में गोल्ड पिछले बंद कीमत से 7.40 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,432.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बैंक ऑफ जापान और अमेरिकी केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले सोने की रेट एक दायरे में टिकी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गई.