ट्रेन में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी बिच रेलवे लालकुआं और हावड़ा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. इस ट्रेन के लिए रूट और समय-सारणी सब कुछ तैयार है. तो चलिए जानते कौन से रुट से गुजरेगी ट्रेन.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार को और हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 05060 1 अगस्त से 29 अगस्त तक हर गुरुवार को लालकुआं से 13.35 बजे चलेगी और.
हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी जैसे स्टेशनों गुजरते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ऐसे ही ट्रेन नंबर 05059 जोकि 2 अगस्त से 30 अगस्त तक हर शुक्रवार को हावड़ा से 23.30 बजे चलेगी. और शनिवार को 06.48 बजे किऊल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी.