जब से सोना-चांदी में सीमा शुल्क में कटौती हुई है तब से इसके भाव में लगातार गिरावट हो रही है. दोस्तों सर्राफा एसोसिएशन की माने तो सोमवार के दिन दिल्ली में चांदी की कीमत में 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
अब चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बताया यह इस साल चांदी के कीमत में सबसे बड़ी गिरावट है. आपके जानकारी के लिए बता दे की बीते कारोबारी सत्र में चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
दोस्तों एसोसिएशन की माने तो ज्वेलर्स की ओर से मांग कमजोर होने के चलते 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 950 रुपये की गिरावट आई और यह 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की भाव 1,650 रुपये से गिरकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है.