अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि राजगीर से पटना एवं पटना से किउल के बिच एक फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. जोकि यह ट्रेन यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए चलाया जा रहा है.
दोस्तों ये दोनों स्पेशल 30 जुलाई से 30 सितंबर तक हर दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. जोकि 30 जुलाई से 30 सितम्बर तक राजगीर से 06.30 बजे चलेगी और 10.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. ये ट्रेन वापसी में भी आती है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 03206 पटना-किउल फास्ट पैसेंजर जोकि 30 जुलाई से 30 सितंबर तक हर दिन पटना से 11.00 बजे चलेगी और 14.45 बजे किउल पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03205 किउल-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल किउल से 15.00 बजे चलेगी और 20.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी.