शुल्क में कटौती के बाद से ही सोना-चांदी के कीमत में गिरावट जारी है. वही सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में चांदी के कीमत में 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. जबकि सोने के भाव में भी गिरावट आई है.
आपको बता दे की अब चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी की कीमत में यह इस साल सबसे बड़ी गिरावट है. जोकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी लगभग 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
जानकारों का कहना है की ज्वेलर्स की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के कीमत में 950 रुपये की गिरावट हुई और यह 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये गिराकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.