बिहार में मानसून सीजन के लगभग दो महीने बीतने के बाद भी पुरे बिहार में बारिश सामान्य से 35 फीसद कम दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है की पिछले 12 दिनों से मानसून के कमजोर होने के कारण जिलों में भारी बारिश में कमी आई है.
आपको बता दे की बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की आने वाले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना सहित 25 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान सहरसा के सतार कटैया में सबसे अधिक 19.0 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा 11 जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है. बारिश में कमी होने के कारण बिहार के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.