बिहार में लगभग 20 दिनों से रूठे मॉनसून के चलते लोग परेशान हैं. जिससे गर्मी काफी बढ़ गई है. वही किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता पटवन को लेकर है. लेकिन बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ख़ुशी की खबर दी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है की बिहार में 1 जून से 28 जुलाई तक सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई है. इसके अलावा सिर्फ किशनगंज जिले में 22 फीसदी अधिक बारिश हुई है. और पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून कमजोर हुआ है.
आपको बता दे की बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की 30 जुलाई से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम बदलने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश होगी उनमे पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद का नाम शामिल है.