बजट पेश होने के बाद देश के बहुत से शहरों में सोना-चांदी के कीमतों में गिरावट आई है. जो की सोने के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान किया था. इसके बाद से ही इसके बाद 6 दिन में सोने के भाव में करीब 7269 रुपये तक की कमी आ चुकी है.
अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहें है तो आप एक बार रेट जरुर देख ले. दिल्ली में 22 कैरेट का 1 तोला सोना 64200 रुपये के कीमत पे का है. वही दिल्ली में 24 कैरेट सोने की भाव 67410 रुपये है. वही फरीदाबाद में 22-24 कैरेट सोने की भाव दिल्ली जैसे ही है.
आपको बता दे की पटना में 22 कैरेट सोना 64900 रुपये का है. वही पटना में 24 कैरेट सोना 68150 रुपये का मिल रहा है. जबकि कानपुर और लखनऊ में भी सोने की रेट दिल्ली के बराबर ही है. इंदौर में 22 कैरेट सोने की भाव 64100 रुपये है.