अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में निवेश करने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. आप एलआईसी की जीवन आनंद नाम की पॉलिसी को पसंद कर सकते है. इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आप हर दिन 45 रुपये निवेश करके 25 लाख रुपये बना सकते हैं.
एलआईसी की इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें आप कई लाभ ले सकते है. यह स्कीम एक तरह से टर्म पॉलिसी है. मान ले की आपकी उम्र 30 साल है. और आप 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड की यह पॉलिसी लेनी होगी.
जोकि ऐसे में आपको इसमें 1341 रुपये महीने का प्रीमियम भरना होगा. हर दिन के हिसाब से यह प्रीमियम लगभग 45 रुपये होगा. आपको इसमें 35 साल तक पैसा जमा करना है. फिर 35 साल के बाद आपको 25 लाख रुपये मिलेगा.
आपको बता दे की इन 25 लाख रुपये में 5 लाख रुपये सम एश्योर्ड के, 8.50 लाख रुपये बोनस साथ ही करीब 11.50 लाख रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेगा. ऐसे ही कुल 25 लाख रुपये मिलेंगे.