बिहारवासियों को बहुत ही जल्द एक तोहफा मिलने जा रहा है. क्योंकि बिहार अगले साल अपनी पहली मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. जो की पटना मेट्रो का पहला रूट, बैरिया बस टर्मिनल से मालाही पाकड़ी तक रहने वाला है.
आपको बता दे की एक ऊंचे ट्रैक पर 6.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. जो की इसके पूरा हो जाने से हजारों लोकल यात्रियों को फायदा होगा. इस कॉरिडोर के साथ स्टेशनों का निर्माण अभी चल रहा है, जिसमें पिलरों को लगाने के काम में तेजी आई है.
दोस्तों पटना मेट्रो में कुल पांच ऊंचे स्टेशन शामिल होंगे: पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मालाही पाकड़ी का नाम शामिल है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इसके 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.