दोस्तों मौजूदा समय में Jio, Airtel और Vi कंपनी के यूजर्स टैरिफ महंगे होने से नाखुश है. जिसके कारण लोग अब बीएसएनएल में स्विच यानी की पोर्ट करना शुरू कर दिया है. जो की आज के इस खबर में हम BSNL के सबसे सस्ता प्लान के बारे में बताने जा रहें है.
जिसकी 30 दिनों से भी ज्यादा की वैलिडिटी है. और सबसे खास बता यह है की इसकी कीमत 110 रुपये से भी कम है. दोस्तों हम बात कर रहें है कंपनी की 107 रुपये वाले प्लान की. जो की इस प्लान में बहुत से बेनिफिट्स मिलते है.
107 रुपये वाले प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 200 मिनट फ्री मिलेगा. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 35 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून का भी लाभ मिलेगा.