बिहार में मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है. जिसके कारण तापमान व नमी में वृद्धि होने के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है की बिहार में 23 जुलाई को पटना सहित 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश होगी.
इसके अलावा बांकी जिलों में मौसम शुष्क बने होने के साथ पछुआ का प्रभाव बना रहने वाला है. आपको बता दे की बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, बांका व मुंगेर में हल्की बारिश हुई है.
बताया जा रहा है की उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो की इसी के कारण पश्चिमी हवा बिहार के तराई वाले क्षेत्रों से गुजर रही है. जो की फ़िलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा. जिससे लोगो को गर्मी थोड़ी कम लगेगी.