श्रावणी मेला लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बिच स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. साथ ही सावन में जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर
बांकी के सभी ट्रेनों का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है. आपको बता दे की सुलतानगंज स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव किया गया है. और पटना और आसनसोल के बीच 22.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी.
दोस्तों आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन यानी की ट्रेन नंबर 03511 जो 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन चलेगी यानी की सोमवार और बुधवार को और यह आसनसोल से 16.50 बजे खुलेगी 18.34 बजे जसीडीह के साथ बांकी स्टेशनों पर ठहरते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी.